जम्मू-कश्मीर के सांबा में दिखे दो संदिग्ध, टंकी से भर रहे थे पानी; इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर के सांबा में दिखे दो संदिग्ध, टंकी से भर रहे थे पानी; इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू
सांबा के पहाड़ी गांव रतनपुर में दोपहर को स्थानीय महिला ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा जिसक बाद उस महिला ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनपुर गांव की महिला संतोष कुमारी ने अपने घर के आंगन में पानी की टंकी के पास दो लोगों को पानी भरते देखा जिसके बाद महिला ने उनसे पुछा तो वह लस्सी मांग कर आगे की ओर चले गए।
इलाके में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
महिला को इस बात पर शक हुआ तो उसने मोहल्ले वालों को बताया उसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया है।
जून 2024 को इसी गांव के साथ लगते गांव सैड़ा सोहाल में तीन आतंकियों को मार गिराया था तब भी आतंकी किसी के घर में आकर पानी मांग रहे थे।