Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद बाजारों में छाया सन्नाटा
जम्मू। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से हर देशवासी गम और गुस्से से भरा हुआ है। इसका असर स्थानीय कारोबार पर भी पड़ रहा है, क्योंकि दुख की इस घड़ी में लोग त्योहार मनाने के लिए सिर्फ बहुत जरूरी खरीदारी के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।
दो दिन बाद, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार है। हर बार इस त्योहार से हफ्ता पहले ही जम्मू के सर्राफा बाजार व ऑटोमोबाइल सेक्टर में उत्सव जैसा माहौल दिखाई देने लगता था।
सर्राफा बाजार व ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए यह साल का पहला बड़ा त्योहार है, जिससे जनवरी से अप्रैल तक की मंदी का दौर खत्म होता है, लेकिन इस बार अक्षय तृतीया से दो दिन पूर्व तक ये दोनों बाजार वीरान पड़े हैं।