17 मील के पास नेशनल हाईवे की साइड से मिट्टी खिसकने के कारण श्री सुरेंद्र महाजन जी के फार्म हाउस की प्रोटेक्शन वॉल टूट गई और साथ लगे कई पेड़ उखड़ कर पूरी तरह से बर्बाद हो गए।
🌿 इस अप्रत्याशित घटना से भारी क्षति हुई है।
मौके का निरीक्षण करने के लिए विधायक श्री चंद्रप्रकाश गंगा जी स्वयं पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
#SurendraMahajan #ChanderPrakashGanga #SoilErosion #FarmHouseDamage #PublicConcern #JammuUpdates #DisasterInspection #17MilesHighway #NaturalDamage #ProtectionWallCollapse